सुरभि न्यूज़ काजा। काजा उप मंडल के उपमंडलाधिकारी ने शनिवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उप मंडलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने की। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे । हर विभागाध्यक्ष ने विभाग में चल रहे विकासात्मक कार्यों का पूर्ण ब्यौरा रखा।इसके अलावा भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर उप मंडलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बैठक का आयोजन कार्यभार संभालने के बाद किया गया।।ताकि हर विभाग में चल रहे कार्यों के बारे समीक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि जो कार्य मंजूर हो चुके है कार्य शुरू नहीं हुआ। उन्हें तुरंत कुछ दिनों में शुरू किया जाए।। इसके साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिए कि किसी भी विभाग में पैसा लेप्स नहीं होना चाहिए। पहली तिमाही में 25 फीसदी खर्च करना होता है। इसको लेकर समीक्षा की गई। वहीं प्रदेश सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के निर्देश दिए । उप मंडलाधिकारी ने कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास हो चुका है उसे तुरंत पूरा किया जाए। इस मौके पर सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
2021-07-17