सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल जरी रेवत सिंह ठाकुर ने सूचित किया है कि 33 केवी बजौरा जरी फीडर की आवश्यक मुरम्मत व रख-रखाव कार्य के चलते इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में आगामी 22 जुलाई (वीरवार) को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार 33 केवी जरी बरशैणी फीडर की भी जरूरी मुरम्मत तथा रख-रखाव के कारण इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 23 जुलाई (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान सम्बंधित क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।
2021-07-20