सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कुल्लू शिव राम ने सूचित किया है कि निविदा सूचना वर्ष 2021-22 अर्थात स्वीकृत तिथि से 31 मार्च, 2022 तक की अवधि के लिए या आगामी वर्ष 2022-23 के टैंडर स्वीकृत होने तक, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के जिला कुल्लू में थोक गोदामों में मजदूरी कार्य हेतु मोहरबंद निविदाएं 9 अगस्त 2021 तक आमन्त्रित की जाती है जो प्रातः 10 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कुल्लू के कार्यालय में प्राप्त हो जानी चाहिए। प्राप्त निविदाएं 9 अगस्त 2021 को सायं 3 बजे निविदादाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू के सम्मुख उनके कार्यालय में खोली जाएगी।
पतलीकुहल से उचित मूल्य की दुकानों तक परिवहन हेतु मोहरबंद निविदाएं 9 अगस्त तक आमन्त्रित
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कुल्लू शिव राम ने सूचित किया है कि निविदा सूचना वर्ष 2021-22 अथवा स्वीकृत तिथि से मार्च, 2022 तक की अवधि के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के जिला कुल्लू में थोक विक्री केन्द्र/गोदाम पतलीकूहल से उचित मूल्य की दुकानों तक विभिन्न वस्तुओं के परिवहन /ढुलान हेतु मोहरबंद निविदाएं आमन्त्रित की जाती है जो 9 अगस्त, 2021 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कुल्लू के कार्यालय में प्राप्त हो जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाएं 9 अगस्त, 2021 को ही सायं 3 बजे निविदादाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू के सम्मुख उनके कार्यालय में खोली जाएंगी।