कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। कुल्लू फलोत्पादक मण्डल की कार्यकारिणी की मासिक बैठक मण्डल के प्रधान प्रेम शर्मा की अध्यक्षता में बागवान भवन में सम्पन्न हुई। आज की बैठक में स्वर्गीय राजा वीरभद्र जी को उपस्थित सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली दी। तत्पश्चात हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री की आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। मण्डल के प्रधान प्रेम शर्मा ने कहा कि कुल्लू में सब्जी मण्डियों को स्थापित करने में राजा वीरभद्र सिंह जी के योगदान को क्षेत्र के किसान व बागवान कभी भी नहीं भूल पायेंगे। उनकी इस देन की वजह से आज कुल्लू की तीन सब्जी मण्डियों आलू ग्राऊंड पतलीकुहल व बन्दरोल में लोग अपनी उपज को अपनी आंखों के सामने बेच पा रहे हैं। वीरभद्र जी ने कुल्लू के किसानों व बागवानों को कुल्लू में ही मण्डियां स्थापित करवा कर राज्य से बाहर की मण्डियों में बागवानों को हो रहे नुक्सान से निजात दिलाई है। कुल्लू फलोत्पादक मण्डल के बागवान भवन व माहिली गांव को ब्यास नदी की बाढ़ से बचाने के लिये स्वर्गीय वीरभद्र सिंह जी ने मण्डल के आग्रह पर सुरक्षा दिवार लगवाने के लिए दस लाख की धनराशि उपलब्ध करवाई। मण्डल के महामंत्री राजीव ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वर्गीय राजा वीरभद्र द्वारा अपने कार्यकालों में जो कार्य राज्य के किसानों व बागवानों के लिये किये है उनके लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर मण्डल के उपप्रधान ओम प्रकाश कोषाध्यक्ष कर्मवीर सहित कार्यकारिणी के 36 सदस्य उपस्थित रहे।
2021-07-20