सुरभि न्यूज़ चंबा। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 21 जुलाई को भंजराडू में लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता के अनुसार वे 22 जुलाई को 11 बजे चरडा में आयोजित होने वाले 72वें वन मंडल स्तरीय वन महोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। 23 जुलाई को विधानसभा उपाध्यक्ष 11 बजे ग्राम पंचायत पंजेई के सुखधार गांव में आयोजित होने वाले वन महोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। जबकि 24 जुलाई को 11बजे चंबा में दरबार हॉल अखंड चंडी पैलेस, मेडिकल कॉलेज चंबा में आयोजित होने वाली जिला कल्याण समिति एवं अनुसूचित जाति घटक योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
2021-07-21