सुरभि न्यूज़ बारोट। छोटाभंगाल घाटी के लोहारडी में प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र लोहारडी द्वारा लोहारडी क्षेत्र के लोगों को मंगलवार के दिन जो कोबिड -19 वेक्सीन लगाईं जानी थी मगर सोमवार के दिन यहाँ पर बीएसएनएल का सिग्नल न होने से नेट वर्किंग न होने के कारण प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र लोहारडी के डाक्टर तथा स्टाफ को लोगों को वेक्सीन लगाने के लिए वेक्सीन की सामाग्री लेकर मुल्थान में मज़बूरन आना पड़ा। प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र लोहारडी के प्रभारी डाक्टर अंकुश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार के दिन मुल्थान में स्थित वन विभाग के विश्रामगृह में छोटा भंगाल क्षेत्र के अठारह से ऊपर आयु वाले 85 लोगों को पहला व दूसरा वेक्सीन का टीका लगाया गया है। डाक्टर अंकुश प्रसाद ने घाटी के अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना वेक्सीन टीका अति आवश्यक लगवा दें। इस मौके पर उनका फार्मासिस्ट रोहित ठाकुर , एमपीडब्ल्यू स्वपन, आशा वर्कर सकीना देवी ने भरपूर सहयोग किया वहीँ लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
2021-07-21