सुरभि न्यूज़ आनी। आनी खण्ड के अंतर्गत क्रांतिकारी युवा मंडल तराला ने 72वें वनमहोत्सव के उपलक्ष्य पर पौधरोपण अभियान छेड़ा.जिसमें युवा मंडल के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। युवा मंडल के प्रधान राकेश राणा ने बताया कि क्रांतिकारी युवा मण्डल तराला ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव में वनमहोत्सव मनाया। जिसमें वन विभाग के सौजन्य से डूघाधार में खाली पड़ी वन भूमि पर देवदार व काईल के 200 पौधे रोपे । राकेश राणा ने बताया कि पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने में बनों का क्या महत्व है। इसके बारे में लोगों को जागरूक किया गया और वन संरक्षण का संदेश दिया। इस पौधरोपण अभियान में युवा मंडल के सचिव राजेश कायथ, प्रेस सचिव टोनी, सदस्य मोहर सिंह, वीरेंद्र, राम स्वरूप, नीटू व जीवन सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।
2021-07-21