कुलभूषण अवस्थी पतलीकूहल। एपएमसी ने पतलीकूहल सब्जीमंडी के निर्माण का कार्य अपने हाथ में ले लिया है। इसके लिए बाकायदा ब्लू प्रिंट तैयार कर भव्य मंडी बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। सब्जीमंडी के चारों ओर चारदीवारी लगाने के बाद बीच में सब्जीमंडी तैयार की जाएगी। इसके लिए प्रथम चरण में करीब छह करोड़ रूपये रूपये खर्च किए जाएंगे। इस एसटीमेट को तैयार कर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है। पतलीकूहल सब्जीमंडी का भवन तैयार होने के बाद सेब व्यापारियों और बागवानों को सेब को धूप और बारिश में खुले आसमान के नीचे नहीं रखना पडेगा। गौरतलब है कि पतलीकूहल सब्जीमंडी के पुराने भवन और निलामी मंच के फोरलेन की जद में आने के चलते सब्जीमंडी को जटेहड़ बिहाल में शिफट करना पड़ा। परंतु पिछले चार साल से सब्जीमंडी तिरपालों में चल रही है।सब्जीमंडी के आढ़ति संघ के अध्यक्ष फतेह चंद चैहान का कहना है कि नई सब्जीमंडी में भवन न होने से कई तरह की परेशानियां हो रही थीं। लेकिन भवन बनते ही इनसे छुटकारा मिल जाएगा। एपीएमसी के सचिव सुशील गुलेरिया ने बताया कि पतलीकूहल सब्जीमंडी के लिए करीब छह करोड़ का एसीमेट तैयार कर सरकार के पास मंजूरी को भेजा है। इसके मंजूर होते ही पतलीकूहल सब्जीमंडी के निलामी मंच और भवन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी न होने से पतलीकूहल सब्जीमंडी के टाॅयलेट खस्ताहाल है। बदबू के चलते लोगों का वहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है। एपीएमसी के सचिव सुशील गुलेरिया ने बताया कि सफाईकर्मी की व्यवस्था की जा रही है। जल्दी ही सफाई ब्यवस्था बहल कि जाएगी।
2021-07-22