कमरतोड़ मंहगाई में घर की रोजीरोटी के लिए परिवार की आर्थिकी मेँ हाथ बंटा रहे बच्चे

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ आनी(सी आर शर्मा) पहले कोरोना महामारी और अब कमरतोड़ मंहगाई ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।आनी क्षेत्र में गरीब व मध्यम परिवार इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस मंहगाई में अपने परिवार का भरण पोषण कैसे किया जाए। ऐसे में घर की रोजी रोटी के लिए परिवार के बच्चे भी अपने खेतों में तैयार आम को सड़क किनारे बेच कर परिवार की आर्थिकी में हाथ बंटा रहे हैं। बता दें कि आजकल लोअर बेल्ट में आम का सीजन पीक पर है और आप लोग अक्सर आनी आते जाते कारशा से ले कर निगान तक कई जगह पर आम बेचने बैठे किसान भाई मिल जाएंगे। जो अपनी थोड़ी बहुत फसल का मार्किट में अच्छा रेट न मिलने की वजह से सड़क किनारे बैठ कर अपनी फसल को बेचने के लिए मजबूर है। फसल ज्यादा न होने की वजह से न तो उनको बड़ी मंडियों में भेज पाते हैं और न ही छोटी मार्किट में अच्छा रेट मिल पाता है। किसान अपनी फसल को पैदा करने के लिए बहुत मेहनत करता है और जब फसल बेचने का समय आता है तो मार्किट के रेट देख कर हताश हो जाता है और बहुत कम दामों में बेचने के लिए मजबूर हो जाता है। ग्राम पंचायत बैहना के युवा जुझारु प्रधान विनोद ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया है कि इन छोटे छोटे बच्चों से आम अवश्य लें.ताकि कोरोनाकाल व मंहगाई की इस विकट परिस्थिति में इनका तथा इनके परिवार का गुजारा सही ढंग से चल सके।

Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *