सुरभि न्यूज़ आनी। आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने कारगिल शौर्य दिवस के मौके पर निथर के शहीद डोला राम मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की उन्होंने इस मौके पर शहीद डोला राम और वीर सैनिकों की शहादत को सलाम करते हुए कहा कि देश की आन बान और शान की रक्षा करने में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर जवानों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के एकमात्र कारगिल शहीद डोला राम के अदम्य साहस की गाथा सुनहरी अक्षरों में लिखी गयी है, और हम चाहेंगे कि हमारे क्षेत्र की आने वाली पीढ़ियां उनकी अमरगाथा को हमेशा याद रखें। उनकी शहादत से हमारा सिर गर्व से ऊंचा उठता है। विधायक किशोरी लाल सागर ने इस मौके पर कहा कि शहीद डोला राम की याद में निथर के इस स्कूल में प्रतिमा स्थापित की गई थी, परिजनों की मांग पर यहां के ग्राउंड के जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने तीन लाख रुपयों का प्रावधान करवाकर इसका काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि शहीद की पत्नी प्रेमा देवी की मांग है कि शहीद की प्रतिमा को बारिश, धूप आदि से बचाने के लिए इस पर एक छत लगाई जाए। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही छत लगाने की औपचारिकता पूरी कर छत लगवा दी जाएगी।
2021-07-26