कुलभूषण अवस्थी पतलीकूहल। सड़क संघर्ष समित की कटराईं शुभम कैफे में बैठक संपन्न हुई। जिसमें सरकार से एनएचएआई द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अर्जित की गई जमीन की एवज में चार गुणा मुआवजा दिए जाने की मांग को और तेज किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में फोरलेन प्रभावितों को चार गुणा मुआबजा देने की घोषणा की हुई है। लिहाजा उन्होंने सरकार से अपेक्षा की है कि सरकार जल्द अपने घोषणापत्र मे कही गई बात को अमलीजामा पहनाकर लोगों की वर्षों से लंबित पड़ी मांग को पूरा करे। अन्यथा संघर्ष को अगले स्तर पर ले जाने की बात कही है। खास बात यह है कि संघर्ष समित से मिलने स्वंय शिक्षामंत्री उनसे बात करने पहुंचे। फोरलेन संघर्ष समिति मनाली मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र ठाकुर और नेरचैक से लेकर मनाली तक की समिति के अध्यक्ष ब्रजेश महंत का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने उनकी बैठक में पहुंच उनकी बातों को ध्यान से सुना है। उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है। वहीं बैठक में सदस्यों ने तय किया कि यदि उपचुनाव के लिए आचारसंहिता लागू होने से पहले उनकी मांगे मानी जाती है तो उसका तहेदिल से स्वागत किया जाएगा। अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे। वहीं शिक्षामंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है संघर्ष समिति की मांगों को आगे रखेंगे।
2021-07-26