सुरभि न्यूज़ मनाली (निखिल कौशल मनाली) मनाली पूरे प्रदेश के लिए रोजगार प्रदान करने वाला एक पर्यटक हब है। प्रदेश के हजारों परिवारों का पेट मनाली में होने वाले पर्यटन व्यवसाय से भरता है। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और वर्तमान में मनाली विधानसभा कांग्रेस के अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने कहा की वर्तमान सरकार के नेतृत्व में मनाली में पर्यटकों की आवाजाही घटी है और मनाली में पर्यटकों की आवाजाही को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस प्रयत्न नहीं किया जा रहा है, उल्टा मनाली में व्यवसाय करने के लिए बाहरी राज्य की कंपनी को काम करने की अनुमति दी जा रही है जोकि मनाली के हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए हानिकारक साबित होगा मनाली से संबंधित युवा एडवेंचर एक्टिविटी से अपना जीवन यापन करते हैं चाहे वह पैराग्लाइडिंग हो स्कीइंग हो या फिर रिवर राफ्टिंग अगर कोई बडी कंपनी यहां आकर एडवेंचर से संबंधित अपना व्यापार शुरू करेगी तो यह स्थानीय लोगों के साथ उचित नहीं होगा हजारों लोगों का रोजगार सिर्फ एक कंपनी की वजह से खत्म हो जाएगा। सरकार को पूंजीपतियों को छोड़कर क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के बारे में सोचना चाहिए यदि कोई बड़ी कंपनी आकर मनाली में अपना साहसिक गतिविधियों से संबंधित व्यापार शुरू करेगी तो यह स्थानीय युवाओं के लिए खतरे की घंटी है। सरकार से यह आग्रह है कि ऐसे किसी भी कदम को उठाने से बचें। वैसे भी पूर्व में भी माननीय एनजीटी के आदेश के अनुसार रोहतांग में जो एडवेंचर एक्टिविटीज बंद की गई थी उन्हें आज तक खोलने के बारे में विचार नहीं किया गया है, उस समय जब रोहतांग में एडवेंचर एक्टिविटीज खोली भी तो सिर्फ दो ही खोली गई। जबकि उस समय हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा इस आदेश के खिलाफ न्यायालय में अपील करने तक की बात की गई थी परंतु ऐसा कुछ हुआ ही नहीं यह सिर्फ एक खोखला वादा बनकर ही रह गया मनाली के सैकड़ों युवा इन एक्टिविटी के बंद होने की वजह से बेरोजगार हुए थे हरी चंद शर्मा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार मनाली के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें अन्यथा मनाली कांग्रेस मनाली के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने के लिए भी तैयार है। मनाली से संबंधित अगर कोई अनुचित फैसला लिया जाता है तो उसका मनाली विधानसभा कांग्रेस द्वारा पुरजोर विरोध किया जाएगा।
2021-07-26