सुरभि न्यूज़ (निखिल कौशल) सैंज। उपतहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत धाउगी ने रविवार को ग्राम पंचायत प्रधान बिमला ठाकुर की अध्यक्षता में महिला मण्डल ने पंचायत के 6 बार्ड के बार्ड सदस्यों के साथ पौधरोपन किया। पंचायत प्रधान बिमला ठाकुर ने कहा कि वन हिमाचल की शान एवं पहचान है प्राकृतिक सौंदर्य व इसे हरा भरा बनाये रखना हमारा दायित्व है। इस मौके पर स्थानीय जनता तथा महिला मंडलों की सदस्यों द्वारा हज़ारों पौधे रोपित किये। उन्होंने संदेश दिया कि सामाजिक दायित्व के प्रति वन महोत्सव के तहत प्रदेशभर मे बड़े पैमाने पर पौधारोपण करती रही है।
2021-07-26