सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। पौधारोपण के लिए श्रावण माह को सही मानते हुए एकीकृत विकास परियोजना वन विभाग हिमाचल प्रदेश इकाई बैजनाथ द्वारा शुक्रवार के दिन छोटाभंगाल घाटी की बड़ा ग्रां पंचायत के अंतर्गत आने वाले कुक्कड़ गुंधा में पंचायत के उपप्रधान राजकुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों की सहभागिता से पौधरोपण किया गया है। इस पौधरोपण परियोजना की तरफ से सहायक परियोजना के अधिकारी बैजनाथ चमन लाल, वन प्रसार अधिकारी सुरजन कुमार की देखरेख में किया गया। चमन लाल तथा सुरजन कुमार ने बताया कि इस परियोजना के तहत इस वर्ष इकाई बैजनाथ ने बैजनाथ क्षेत्र में 119 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 71400 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक लगभग 77 हेक्टेयर क्षेत्र में 46200 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन बड़ा ग्रां पंचायत के कुक्कड़गुंधा में लगभग 600 पौधे रोपित किए गए।
2021-08-02