सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा ) आनी। रविवार को सीटू से संबद्ध खोखाधारक एवं रेहड़ी फड़ी एवं फल सब्जी बिक्रेता युनियन आनी इकाई की एक बैठक आनी में हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रधान हिरा लाल ने की। बैठक में युनियन के प्रभारी पदम प्रभाकर उपस्थित रहे। बैठक में बिक्रेताओं को स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 के तहत रेहड़ी लगाने को स्थाई जगह देने पर चर्चा हुई। प्रधान हीरालाल ने कहा कि आनी कस्बे में वे पिछले 3 सालों से सरकार और प्रशासन से मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उन्हें तय कानून के तहत बसाने को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को युनियन की मांगों को लेकर नगर पंचायत आनी की अध्यक्ष और एसडीएम आनी को ज्ञापन दिया जाएगा। यूनियन के प्रभारी पदम प्रभाकर ने कहा कि 9 अगस्त को अखिल भारतीय किसान मजदूरों के संयुक्त आह्वान पर आनी में भी प्रर्दशन किया जाएगा। इस बैठक में प्रधान हीरालाल, सचिव धर्मपाल, सवीता, हीरालाल जोशी, मोतीराम, शिवराम, पिंगला व राजा दर्जनों रेहड़ी फड़ी एवं खोखा धारक शामिल थे।
Attachments area