मण्डी, कुल्लू और लाहौल-स्पिति के नवयुवकों के लिए भारतीय थल सेना में भर्ती 6 से 16 नवम्बर 2021 तक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भर्ती निर्देशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि वर्ष 2021-2022 के लिए सेना की खुली भर्ती का आयोजन आगामी 06 नवम्बर से 16 नवम्बर 2021 तक मण्डी या कुल्लू या लाहौल-स्पिति के मैदान में किया जायेगा। इस भर्ती में जिला मण्डी, कूल्लू और लाहौल-स्पिति के नवयुवक भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी और सिपाही फार्मा पद के लिए चयन किया जायेगा। भर्ती निदेशक ने कहा कि सैनिक ट्रेडमैन इस बार सैनिक ट्रेडमैन पद की भर्ती भी की जा रही है जिसमें मण्डी, कुल्लू और लाहौल-स्पिति के सैनिक ट्रेडमैन पद के उम्मीदवारों की भर्ती ए.आर.ओ शिमला द्वारा रामपुर या जुन्गा या सोलन या पावंटा साहिब में आयोजन किया जायेगा। जिला मण्डी, कुल्लू और लाहौल-स्पिति के सभी अभ्यर्थीयों को सूचित किया जाता है कि भर्ती में भाग लेने के लिए वे अपना रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट पर दिनांक 28 अगस्त 2021 तक कर सकतें हैं । चेतावनी जारी करते हुए भर्ती निदेशक ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि भर्ती के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे न दें। दलाल केवल आपको गुमराह कर सकते हैं। क्योंकि भर्ती प्रकिया पुरी तरह कम्प्यूटराइज्ड और पारदर्शी है इसलिए दलाल इसमें कुछ नही कर सकता है। अपनी मेहनत पर विशवास करें। जाली प्रमाण पत्र लेकर आने वाल उम्मीदवारों को पुलिस को सौंप दिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उम्मीदवारों का शारीरिक शक्तिवर्धक दवाओं के सेवन का दौड़ के बाद परीक्षण भी किया जायेगा और पकड़े जाने पर ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्ध की जाएगी। अगर कोई भी भर्ती करवाने के लिए रिशवत मांगता है तो उसकी सूचना तुरन्त भर्ती कार्यालय, मण्डी के भर्ती निर्देशक अथवा पुलिस को दें।

सुरक्षा गार्ड की भर्ती के लिए कैम्पस इंटरव्यू 9 अगस्त को

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सुरक्षा गार्ड की 180 रिक्तियों को भरने के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में आगामी 9 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि मैार्ज सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसिज इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड सरहिन्द फतेहगढ़ साहिब पंजाब ने सुरक्षा गार्ड की 180 रिक्तियों को भरने की अधिसूचना उनके कार्यालय को जारी की है। सुरक्षा गार्ड के लिए पुरूष उम्मीदवाद 10वीं पास होना चाहिए और आयु 21 से 37 साल के बीच हो। उम्मीदवार का कद कम से कम 168 सेमी यानि 5 फुट 6 इंच तथा बजन 55 किलोग्राम होना जरूरी है। कार्यस्थल सोलन होगा और सुरक्षा गार्ड को मासिक 12,500 रुपये से 16 हजार रुपये तक मानदेय प्रदान किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों के लिए एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *