सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। आनी खंड के तहत खादवी, कमांद, रशांडी और सोईधार आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं। इसके अलावा च्वाई, बिशल, तलूणा और बांशा में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए बाल विकास एवं परियोजना आनी के माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए इच्छुक महिला उम्मीद्वार 22 अगस्त तक अपना आवेदन सादे कागज पर बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी कार्यालय में दे सकती हैं। 2 सितंबर 2021 को मामले पर उप-मंडलाधिकारी (ना.) के कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित होगा। आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद के लिए केवल महिला प्रार्थी ही पात्र है। प्रार्थी उस गांव या संबंधित गांव की स्थाई निवासी होनी चाहिए जिस आंगनवाडी केंद्र-मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त पद भरा जाना है। प्रार्थी का नाम दिनांक 01 जनवरी 2021 को उस आंगनवाडी केंद्र के परिवारों की फ्रिजिंग सूची में दर्ज होना चाहिए। प्रार्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10+2 में पास होनी चाहिए। आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा आय प्रमाणपत्र तहसील द्वारा जारी किया हो। आंगनवाडी सहायिका हेतू महिला प्रार्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं पास होनी चाहिए यदि आंगनवाडी क्षेत्र में आठवीं पास कोई आवेदक नहीं है तो न्यूनतम पांचवी पास पर भी विचार किया जा सकता है। आयु 21 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। परिवार की वार्षिक आय 35 हजार वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा आय प्रमाणपत्र तहसीलदार द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए। आवेदक आंगनवाडी केंद्र के क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए। उम्मीदवार का नाम दिनांक 1 जनवरी 2021 को आंगनवाडी केंद्र की फ्रिजिंग सूची में दर्ज होना चाहिए। इच्छुक महिला उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन समस्त दस्तावेजों सहित पूर्ण पते सहित सीडीपीओ कार्यालय आनी में निर्धारित अंतिम तिथि तक जमा कर सकती हैं। उम्मीदवार बिना दस्तावेजों के साथ भी निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र जमा कर सकती है, किन्तु उसे उपरोक्त सभी अनिवार्य दस्तावेजों की मूल प्रतियों सहित साक्षात्कार के दिन चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे चयन समिति दस्तावेजों की जांच पड़ताल के उपरान्त केवल पात्र पाए गए उम्मीदवार का ही साक्षात्कार लिया जाएगा। यदि कोई उम्मीदवार साक्षात्कार के दिन भी अनिवार्य दस्तावेजों सहित अपना आवेदन प्रस्तुत करती है तो उसका साक्षातकार भी पात्रता की शर्त के आधार पर लिया जाएगा। साक्षात्कार हेतू अलग से कोई पत्र नहीं भेजा जायेगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, परिवार की वार्षिक आय संबंधी प्रमाण पत्र और आंगनवाडी क्षेत्र की निवासी संबंधी प्रमाण पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र जैसे आंगनवाड़ी सहायिका/बाल सेविका/बालबाडी, अध्यापिका/ नर्सरी, सिलाई अध्यापिका या शिशुपालक की अनुप्रमाणित छाया प्रति, विकलांगता से संबंधित चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र की छाया प्रति, अनुसूचित जाति/जनजाति/ अन्य पिछड़ी जाति संबंधी प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित छाया प्रति, नारी सेवा सदन की आवासिनी /बालिका आश्रम इनमेंटस/अनाथ/विधवा बेसहारा व परित्यक्ता महिला संबंधी प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित छाया प्रति, परिवार में स्थाई परिवार नियोजन के पश्चात दो ही लड़कियों के होने से संबंधित प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत अभिलेख पर आधारित प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल आवेदन के साथ जमा करने होंगे। उपर्युक्त सभी प्रमाण पत्र प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किए गए होने चाहिए एवं उन्हें जारी करने की अवधि 6 माह से अधिक न हो या प्रमाण पत्र में दर्शायी तिथि तक ही मान्य मानी जाएगी। चयन की शर्तों सहित अधिक जानकारी के लिए संबंधित आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका/पर्यवेक्षक/ संबंधित ग्राम पंचायत तथा सीडीपीओ कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
2021-08-04