सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चंबा पुरुषोत्तम सिंह ने बताया है कि वर्ष 2021 -22 व आगामी कार्य अवधि के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के जिला में थोक भंडारों और थोक बिक्री केंद्रों व गोदाम से उचित मूल्य की दुकान में विनिर्दिष्ट वस्तुओं के मजदूरी कार्य, परिवहन व ढुलान हेतु मोहर बंद निविदाएं विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों पर 20 अगस्त को आमंत्रित की गई है। मोहर बंद निविदाएं प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चंबा के कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। थोक भंडारों के लिए प्राप्त निविदाएं 20 अगस्त को शाम 3:30 बजे जबकि बिक्री केंद्रों से उचित मूल्य की दुकानों तक विनिर्दिष्ट वस्तुओं के परिवहन व ढुलान के लिए प्राप्त निविदाएं शाम 2:30 बजे निविदादाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने उपायुक्त चंबा या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि के सम्मुख उनके कार्यालय में खोली जाएंगी। मजदूरी कार्यों तथा तकनीकी व वित्तीय निविदा और शर्तों की जानकारी के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चंबा के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
2021-08-05