सुरभि न्यूज़ आनी। वन विभाग चवाई तथा नगर पंचायत आनी के सहयोग से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के इको क्लब की छात्राओं तथा स्टाफ ने विद्यालय परिसर में देवदार के वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत आनी के पार्षद गुलाब ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने वृक्षारोपण हेतु पाठशाला की सभी छात्राओं तथा विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं से वृक्षों की उचित देखभाल करने की अपील की। इस अवसर पर युवा एवं इको क्लब प्रभारी ऋषि पाल ने बताया की देवदार के वृक्षारोपण सहित पाठशाला में गमलों में सजावटी फूल लगाकर पाठशाला परिसर का सौंदर्य करण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पाठशाला के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर, नगर पंचायत आनी पार्षद गुलाब ठाकुर, वेद प्रिया, कुंदन शर्मा, युग दत्त शर्मा, महिंद्र किशोर, ऋषि पाल, देवी सिंह, बबीता ठाकुर, सुबाराम शर्मा, बनती कौंडल, शांति स्वरूप भारती, वेद प्रकाश, विद्या कश्यप, गुड्डू राम व संतोष कुमार आदि ने भाग लिया।
2021-08-06