सुरभि न्यूज़ चम्बा। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा गठित की गई निगरानी समिति की बैठक कॉन्फरेंस हॉल में शनिवार को जिला चम्बा के ट्रांसपोर्टरों के साथ आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निगरानी समिति के सदस्य एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंकज गुप्ता ने की। इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह और डीएसपी (मुख्यालय) अभिमन्यू भी विशेष रूप से मौजूद रहे। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज गुप्ता ने सर्वप्रथम सभी ट्रांसपोर्टरों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी। इसमें ट्रांसपोर्टर वर्ग अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन सेवाओं को लेकर नियम तय किए गए हैं। सभी नियमों का पालना हर हाल में सुनिश्चित करें। 50 प्रतिशत यात्री ही बसों में यात्रा करें और बिना मास्क पहनें किसी भी व्यक्ति को बस में प्रवेश की अनुमति प्रदान न करें। इसके अतिरिक्त न केवल बसों को रूट पर जाने से पहले सैनिटाइज करें बल्कि बस में दाखिल होने से पूर्व यात्रियों के भी हाथ सैनिटाइज अवश्य करवाएं। समय- समय पर सभी बस मालिक और उनका स्टाफ कोरोना जांच जरूर करवाएं तथा सभी वैक्सीनेशन भी जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न रूटों पर बसों में ओवरलोडिंग की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। निगरानी समिति ने भी औचक निरीक्षण के दौरान ऐसी बसों पर कार्रवाई की है जोकि क्षमता से अधिक सवारियां लेकर अपने गंतव्यों की ओर जा रही थीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी बस में कोविड नियमों का उल्लंघन हुआ तो बस मालिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान उपस्थित ट्रांसपोर्टरों ने अपने विचार भी प्रस्तुत किए और समस्याएं रखीं।वहीं, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने भी सभी ट्रांसपोर्टरों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। शुक्रवार से पूर्व वैक्सीन से वंचित सभी ट्रांसपोर्टर व स्टाफ वैक्सीनेशन करवाकर सर्टिफिकेट आरटीओ कार्यालय में प्रस्तुत करें। विवाह- समारोह के लिए बस की बुकिंग करने से पूर्व प्रशासन द्वारा ऑनलाइन जारी किया गया अनुमति पत्र भी अवश्य जांचे। इस मौके पर निजी बस एसोसिएशन, टैक्सी ऑपरेटर यूनियन, ट्रक ऑपरेटर यूनियन सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम चम्बा के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
2021-08-07