सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति की मूलभूत जरूरत है। हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। वह शनिवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 77 लाख रूपए की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सारी भेखली के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल के अतिरिक्त भवन से बच्चों को बैठने की बेहतर सुविधा मिलेगी तथा वे अपनी पढ़ाई को बेहतर ढंग से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा लोगों के सहयोग से मनाली विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। सड़कों का उल्लेख करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि बबेली जिंदौड़ सड़क पर 984.40 लाख रूपए व्यय किए जा रहे है तथा इसके लिए डीपीआर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी प्रकार पानी री टांकी से दुर्गा नगर तक 11 लाख की लागत से संपर्क सड़क का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत भेखली से सारी सड़क पर 213.97 लाख तथा भेखली ब्रागतोली से बसतोरी सड़क पर 141.54 लाख व्यय कर बनाया गया है। बसतोरी से नाथन सड़क पर 199.35 लाख रूपए व्यय किए जा रहे हैं तथा इसके लिए टैंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री उज्ज्वला, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर, शगुन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन तथा सामाजिक सुरक्षा पैंशन इत्यादि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम लाल ने भी मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर मांगे रखीं। प्रधान ग्राम पंचायत सारी भेखली हीरा देवी ने भी पंचायत में चलाए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी तथा क्षेत्र में अब तक हुए विकास का शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह को श्रेय दिया। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजरी नेगी तथा बीजेपी मंडलाध्यक्ष दुर्गा ठाकुर व जिला परिषद सदस्य ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने 10 लाख रूपए की लागत से निर्मित रामशिला में शोभाप्रद वर्षा शालिका तथा भेखली में भी वर्षा शालिका का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को वर्षा तथा धूप से बचने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।
2021-08-07