संक्रमण से बचने के लिए फेस कवर के एटिकेटस् समझना जरूरी-आशुतोष गर्ग

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आम जन मानस से माॅस्क अथवा फेस कवर के शिष्टाचार को समझने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि माॅस्क का गल्त तरीके से उपयोग वायरस से बचने के बजाए व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रायः लोग माॅस्क को बार-बार हाथ लगाते रहते हैं और कभी-कभार तो इसे उतार कर फिर दूसरी तरफ से पहन लेते हैं जो स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि माॅस्क अथवा फेस कवर को हाथ कतई न लगाएं। इसे साईड में लगी डोरी से पकड़ कर उतारें और सुरक्षित स्थान पर रखें। सूती कपड़े का दो-तीन परतों वाला फेस कवर स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त है और इसे धोने के बाद पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। इसे प्रेस करने के बाद भी पुनः प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंन सलाह दी है कि अपने घर बना फेस कवर धोने के बाद फिर से उपयोग में लाया जा सकता है, लेकिन यह सूती कपड़े का तीन लेयर में बनाया जाना चाहिए। सर्जिकल माॅस्क एक बार प्रयोग करने के बाद पुनः इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए और इसे पांच-छः घण्टे ही प्रयोग में ला सकते हैं। इसे धोया भी नहीं जा सकता। आशुतोष गर्ग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकन के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना भी इतना ही महत्वपूर्ण है जितना फेस कवर का प्रयोग करना। संक्रमित व्यक्ति यदि आपके पास से गुजर रहा हो तो भी आपमें वायरस नहीं आ सकता वशर्ते आप उचित दूरी पर हों और फेस कवर धारण किया हो। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर तीसरी लहर को रोक सकते हैं और जिला को पूरी तरह से कोरोना मुक्त बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *