सुरभिं न्यूज़ बरोट। सावन महीने में शिव भगवान की पूजा का महिना मन जाता है। इस माह में भक्तजन शिव मंदिर में जाकर शिव की मूर्ति पर नारियल, दूध व फल फूल आदि चढाते है और अपनी मनत पूरी करने के लिए पूजा करते है। लोग मिलकर, सामाजिक, धार्मिक, महिला व युवा मंडल व अन्य संस्थाएं इस माह के हर सोमवार को दूध की खीर का भंडारा लगते है। इस सोमवार को बरोट में श्रावण माह के उपलक्ष्य में मीठी खीर का भंडारा महिला मंडल बरोट की महिलाएं ने लगाया जिसमे राह में आने जाने वाले राहगीरों ने मीठी खीर का प्रशाद ग्रहण किया।
2021-08-09