सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। श्रावण के इस पावन माह में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौहार घाटी के दूरवर्ती गाँवों में स्थानीय लोगों द्वारा देव जातर का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन खलैहल पंचायत के झरवाड़ गाँव, लपास पंचायत के रूलिंग तथा कढ़ीयांण गाँव में गांववासियों द्वारा अपने-अपने अराध्य देवी–देवता देव पशाकोट, माता फूंगणी, माता सतबादणी तथा माता लाहुलीके नाम पर देव जातर का आयोजन किया गया। इन गाँवों में आयोजित देव जातर के दौरान गांव वासियों द्वारा देवी–देवताओं की पूजा-अर्चना करने के उपरांत सुखद भविष्य की कामना भी की गई। वहीँ गुर खेल के माध्यम से गुरों तथा पुजारियों द्वारा गाँववासियों को भविष्य के लिए सुख शान्ति का सन्देश दिया गया। देवता पशाकोट के गुर प्रेमसिंह तथा डागी राम ने बताया कि इस पावन माह में चौहार घाटी के इन गाँवों में प्रति वर्ष ही गाँववासियों द्वारा देव जातर का आयोजन किया जाता है। देव जातर का आयोजन करने से गाँवों में किसी भी प्रकार की बीमारी प्रवेश ही नहीं कर पाती है। इन गाँवों में सदियों से चली आ रही यह परम्परा आज भी बदस्तूर जारी चली हुई।
2021-08-12