सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अभियंता विद्युत विमल ने सूचित किया है कि 11 केवी फीडर ढालपुर की मुरम्मत और रख-रखाव कार्य के चलते इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, मिनी सचिवालय, विद्युत भवन कुल्लू में 13 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान असुविधा के लिए उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
सुरभि न्यूज़ आनी। विद्युत मण्डल आनी के अंतर्गत नगान से श्वाड के बीच एचटी लाइन 11 केवी छतरी लाइन का निर्माण कार्य हेतू आनी-श्वाड विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता केएस कश्यप ने बताया कि 13 औऱ 14 अगस्त क़ो सुबह नौ से पांच बजे तक श्वाड, कर्शेई गाड़, मुहान, रघुपुर, लगौटी आदि क्षेत्रों में बिजली कट रहेगा । उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है ।