सुरभि न्यूज़ कुल्लू। बीते दिनों प्रकृति ने मणिकरण घाटी में प्रचंड रूप दिखाया है जिसमें कई परिवारों ने अपने प्रिय जनों को खो दिया है॥ ऐसे दुखों का पहाड़ जब किसी परिवार के ऊपर गिरता है तब उस परिवार के दुख को अपना दुख समझ कर उस परिवार के साथ खड़े होना हम सब का सामाजिक दायित्व बनता है॥ ऐसे ही नेक भाव के साथ भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने मणिकरण के ब्रह्म गंगा में स्थित उन सब बाढ़ पीड़ित परिवारों के घर जाकर उनके दुख में शामिल हुए ॥भाजपा प्रवक्ता आदित्य की आंखें आंसुओं से भर आई जब उन्होंने गर्भवती मीना और उनके बूढ़े पिता से मुलाकात की जिन्होंने अपने जवान पति और बेटे को खो दिया है इसके पश्चात आदित्य ने रोशन लाल के परिवार से मुलाकात की जिसने अपनी बहू और उनके 4 वर्ष के पुत्र को अपने सामने असहाय होकर प्रकृति में समाते हुए देखा है॥ ऐसी दुखद घटनाओं से जूझते परिवारों से मुलाकात करने के पश्चात आदित्य अपनी भावनाओं को नियंत्रण में नहीं रख सके और शोक ग्रस्त हो गए ॥ इसके पश्चात आदित्य ने इन दोनों परिवारों को राधे कृष्णा चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जिसे आदित्य ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विशेष रूप से जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए स्थापित किया है॥ आदित्य ने बताया कि भविष्य में राधे कृष्णा चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से अब वह खुलकर जरूरतमंदों की हर प्रकार से हर संभव मदद करेंगे आदित्य ने विशेष रुप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल सोलंकी, मंडल अध्यक्ष ठाकर चंद, ग्राम केंद्र अध्यक्ष सुनील दत्त, युवा मोर्चा अध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर और बूथ अध्यक्ष पूर्ण का आभार जताया जिन्होंने इस कार्य को सफल बनाने के लिए राधे कृष्णा चैरिटेबल सोसाइटी मेंअपना आर्थिक योगदान प्रदान किया।
2021-08-12