सुरभि न्यूज़ आनी। हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने प्रवक्ता स्कूल न्यू की अनुपूरक लिस्ट बिना किसी देरी से जल्द जारी करने की मांग मुुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व शिक्षामंत्री गोबिंद ठाकुर से की है। ताकि सेवानिवृति पर बैठे अध्यापकों को पदोन्नति का लाभ मिल सकें। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में स्कूल प्रवक्ता न्यू की पदोन्नति लिस्ट निकाल कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति लिस्ट देरी से जारी की है तो ऐसे में पदोन्नत प्रवक्ता स्कूल न्यू का दो वर्ष का प्रोबेशन परियड खत्म किया जाए। प्रदेश के स्कूलों में अभी तक प्रवक्ता के पद खाली पड़े हुए है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। कौशल ने कहा कि कुछ अध्यापक पदोन्नति के लिये एक्सटेंशन पर है। इससे दूसरे टीजीटी वर्ग के अध्यापकों को पदोन्नति में हानि हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि अगर कोई अध्यापक पदोन्नति पर ज्वाईंन नहीं कर रहा है तो पुरानी डीपीसी से तहत अगले वरिष्ठ अध्यापक को पदोन्नति का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश उच्चस्तर शिक्षा विभाग ने पहले से ही पदोन्नति के लिये पैनल बनाया है तथा डीपीसी की है। कौशल ने कहा कि टीजीटी आर्टस के कुछ अध्यपाक पदोन्नति के इंतजार में सेवानिवृति के मुकाम पर पहुंच गये है। किसी को छह माह तथा किसी को एक साल का सेवाकाल रहा है। ऐसे में अनुपूरक लिस्ट जारी करके ऐसे अध्यापकों को पदोन्नति का लाभ दिया जाए। सुरेश कौशल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के समस्त टीजीटी अध्यापक वर्ग सरकार के आदेशों को अक्षरशः पालन करके गुणात्मक शिक्षा देन का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा बकि हर घर पाठषाला के साथ बच्चों को आॅनलाइन षिक्षा देकर अध्यापकहर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं से ए.बी व सी सीरिज को खत्म किया जाए। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि अब प्रदेश के समस्त हाई व बरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इससे नकल पर पुरी तरह से प्रतिबंध लग चुका है। उन्होंने कहा कि एक ही सीरिज के प्रश्न पत्र तैयार करके उन्हें आगे पीछे करके प्रश्न पत्र तैयार किया जाए। इससे बोर्ड की परीक्षा लेना भी परीक्षा केंद्रों में आसान होगी। इस अवसर पर संघ के महासचिव विजय हीर, प्रदेश वरिश्ठ उपाध्यक्ष, मदन ठाकुर, कोशाध्यक्ष संजय ठाकुर व प्रेस सचिव पवन रांगड़ा भी मौजूद रहे।
2021-08-12