सुरभि न्यूज़ आनी। अग्निशमन केंद आनी के द्वारा स्वच्छ हिमाचल अभियान को पिछले सोमवार से मनाया जा रहा है। इस स्वच्छ अभियान में कुडा करकट अनमूलन कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के 75वे वर्ष के प्रवेश होने पर पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। यह साप्ताहिक कार्यक्रम अग्निशमन आनी के द्वारा मनाया जा रहा है। सोमवार 9 अगस्त से स्वच्छ हिमाचल अभियान का आगाज हुआ। इस अभियान के माध्यम से कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और अपने आसपास स्वच्छता रखने का आह्वान किया गया। वहीं आनी के दुर्गा माता मन्दिर के प्रांगण की सफाई की गई।इस स्वच्छता अभियान के तहत सभी सरकारी विभाग, गैर सरकारी विभाग व स्वयंसेवी संस्थाएं वास्तविक अर्थों में स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोगी बनेंगी। स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत जिला के सभी कस्बों. शहरों एवं ग्राम पंचायतों में कूड़े-कचरे की सफाई की जाएगी। जलस्रोतों को स्वच्छ किया जाएगा। इस अभियान के तहत घरों से कूड़ा-कचरा एकत्रित करने, जन-जन को ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक बनाने व घर के स्तर पर ही कचरे को अलग-अलग करने के विषय में भी जानकारी दी जाएगी। अभियान के तहत प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर उसका नियमानुसार निष्पादन भी किया जाएगा।
2021-08-12