सुरभि न्यूज़ (कुलभूषण अवस्थी) पतलीकुहल। प्रदेश में आजकल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पंचायत स्तर पर सफ़ाई के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के लिए पंचायत अपने क्षेत्र की व्यापारिक संस्थाओं से भी सहयोग की अपील कर रही है। हलाण-2 पंचायत ने भी अपने क्षेत्र में सफ़ाई अभियान आरम्भ किया हुआ है। इस अभियान में सहयोग के लिए पंचायत प्रधान सीमा अपनी पूरी टीम के साथ पंचायत में स्थित कंचनजंगा पावर प्रोजेक्ट के कार्यालय पहुँचे। उनके परिसर में पहुँचने पर प्रधान सहित 8 वार्ड सदस्यों को प्रोजेक्ट के बाहर ही रोका गया। जब उनको बताया गया कि ये लोग पंचायत प्रतिनिधि है और यहाँ स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रोजेक्ट से सहयोग के लिए आए हैं। परन्तु हैरानी की बात है कि उन्हें फिर भी अन्दर नहीं जाने दिया गया न ही गेट खोला गया। बारिश होने और जनप्रतिनिधि होने के बाद भी प्रोजेक्ट वालों का यह व्यवहार निदनीय है। पंचायत प्रधान सीमा ने कहा कि यदि पंचायत क्षेत्र में स्थापित व्यापारिक संस्थान ऐसा व्यवहार करेंगे तो पंचायत कैसे इस मिशन को सफल बना पाएगी क्यूँकि सबसे अधिक गंदगी यही फैलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब पॉवर प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए इन्हें पंचायत की अनापती की आवश्यकता होती है तब तो यह लोग समाजिक कार्यों को करने के लिए बढ़ी-बढ़ी बातें करते हैं परंतु समय आने पर उन कार्यों को करने में आनाकानी करते हैं।
2021-08-12