सुरभि न्यूज़ कुल्लू। पार्बती-III पावर स्टेशन में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए 12 अगस्त को कार्मिकों के परिवार की महिला सदस्यों और बच्चों के लिए राजभाषा हिन्दी से संबन्धित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं के लिए कविता पठन, बच्चों के लिए कविता एवं गीत वाचन तथा हिन्दी नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कविताओं के माध्यम से प्रतियोगिता को अति सफल बनाया तथा बच्चों ने हिन्दी भाषा के प्रयोग से संबन्धित उत्कृष्ट नारे लिखे। प्रतियोगिता के अंत में पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की व राजभाषा संबन्धित गतिविधियां नियमित रूप से किए जाने की अपील की। प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए इस अवसर पर निक्की सिंह अध्यक्ष पार्बती-III लेडीज क्लब, कोमल कुमार महाप्रबंधक (सिविल), कबिराज नायक महाप्रबंधक (विद्युत), राकेश कुमार उप महाप्रबंधक (विद्युत), नितीश कुमार उप महाप्रबंधक (विद्युत), संजीव गुलेरिया उप महाप्रबंधक (ज.सं.) तथा पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
2021-08-13