सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। –जनकल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष चुनी लाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज़ादी के उपल्क्ष्य में 15 अगस्त के दिन वे अपने जनकल्याण सभा के मुख्य कार्यालय पपरोला में स्थित पंतेहड़ में प्रदेश भर से वाले जनकल्याण सभा के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा उस दिन बुलाई जाने वाली अन्य जानीमानी हस्तियों की उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय झंडे को फहराएंगे तथा सलामी देंगे। जनकल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष चुनी लाल ने बताया कि सभा की और से इस कार्यक्रम के उपरान्त कुछ चुनिंदा गरीब परिवारों को राहत जैसे स्वास्थय सुविधा, कन्या विवाह तथा कोरोनाकाल के दौरान किसी की मृत्यु हुई हो उस परिवार को भी सभा की और से राहत देने के साथ सभा की और से लगाईं गई विधवा पेंशन माह की पांच- पांच सौ रूपए के हिसाब से छः माह की 3000 रूपए धनराशि प्रदान करवाई जाएगी और इस दिन बेरोज़गारों को भत्ता भी लागू कर दिया जएगा। चुनी लाल ने इस महत्वपूर्ण दिन आयोजित किए जाने वाले इस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए सभी लोगों से सुबह नो बजे कार्यालय में पहुँचने का आग्रह किया है। चुनी लाल ने बताया कि पन्द्रह अगस्त के बाद वे स्वयं छोटाभंगाल घाटी में जाकर घाटी की बड़ा ग्रां पंचायत के बड़ा ग्रां और नलहौता गाँव के दो महिलाओं को विधवा पेंशन देने के साथ–साथ चार कन्या विवाह तथा एक गरीब परिवार को सभा की और से राहत दी जाएगी।
2021-08-13