सुरभि न्यूज़ कुल्लू
रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा सरकार के स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत सेगरीगेशन आफ़ गार्बिज एट द सोर्स सामाजिक जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड नम्बर 8 ढालपुर के दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने जो प्लास्टिक बेस्ट उचित निष्पादन हेतु संग्रह कर रखा था उसे नगर परिषद कुल्लू को निष्पादन हेतु दिया गया इस मौक़े पर कुल्लू नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी बाबू राम नेगी, नगर परिषद वार्ड नम्बर 8 के पूर्व पार्षद तरुण विमल, वार्ड नम्बर 8 की पार्षद शालिनी नेगी जी, ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से महिला समाज शिक्षा आयोजिका अरुणा महंत जी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ज़िला कोऑर्डिनेटर इंद्रदेव जी व रोटरी क्लब कुल्लू के प्रेसिडेंट अमन भल्ला, क्लब सेक्रेटरी रोटेरीयन अंशुल पराशर, संस्थापक रोटेरीयन डॉक्टर पी डी लाल, रोटेरीयन बी॰एस कपूर, शोभला साथी ट्रस्ट के सदस्य, व्यवसायी उपकार व्यास, गोपीन्दर वात्स्यायन, अश्वनी शर्मा, कर्म सिंह (मोहन स्टोर), बोध जी, रमेश कुमार, अनिता देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे। रोटरी कुल्लू के संस्थापक रोटेरीयन डॉक्टर पी डी लाल ने नगर परिषद से आग्रह किया कि आज के समय में अधिकतर प्लास्टिक सर्वरी नाला में देखने को मिलता है। उसके सही निष्पादन हेतु नगर परिषद उचित कदम उठाए। जिससे की इस पुरानी धरोहर को बचाया जा सके। भविष्य में रोटरी क्लब कुल्लू सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों के लिए सदा नगर परिषद को सहयोग देता रहेगा।
2021-08-13