सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। छोटा भंगाल घाटी के आराध्य देव जय देव गहरी ट्रस्ट शंगरेहड़ कमेटी ग्राम पंचायत मुल्थान तहसील मुल्थान जिला कांगड़ा के अध्यक्ष भाग सिंह तथा नंबरदार मस्त राम ने बताया कि 15 अगस्त को आज़ादी के उपलक्ष्य में जय देव गहरी ट्रस्ट कार्यालय शंगरेहड़ में बैजनाथ के एडवोकेट राज कपूर द्वारा राष्ट्रीय झंडे को फहराया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज रोहण की प्रक्रिया की समाप्ति पर वहां पर उपस्थित होने वाले सभी लोगों द्बारा राष्ट्रीय झंडे की सलामी भी दी जाएगी।
2021-08-13