सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। विकासखंड निरमंड की ग्राम पंचायत सराहन के युवा मण्डल दोहरानाला. महिला मण्डल झलेर.स्वंय सहायता समूह पानरी व शरनी ने 01 अगस्त से 15 अगस्त तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया।इसमें रास्ते, नालियां, व रास्ते में पड़ी हुई झाड़ियों तथा उगी हुई भाँग को काटा गया। पंचायत प्रधान प्रेम चन्द ठाकुर ने लोगों को गाँव को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने की शपथ दिलाई। सभी लोगों ने ठाना कि वे अपने गांव को साफ़ सुथरा रखेंगे और कूड़े का सही तरीके से निकासी करेगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सराहन के प्रधान प्रेम चन्द ठाकुर व झलेर वार्ड की वार्ड सदस्य जयवंती, युवा मंडल प्रधान श्याम लाल, सचिव लाल चन्द, महिला मण्डल प्रधान रूमा देवी, सचिव रीना देवी तथा अन्य सदस्य जिया लाल, संदीप, चमन लाल, मोहन लाल, श्याम लाल, कोल राम, दौलत राम, लाल चन्द, आशा देवी, रमना देवी, मुहरतू देवी, शारदा, शकुन्तला, पूनी देवी, शेतु देवी, सवारी देवी, विमला देवी, इंद्रा देवी व अन्य समस्त ग्रामवासियों ने भाग लिया।
2021-08-13