सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने मुखर से सूचना मिलने के उपरांत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में एक होटल पर रेड करने गई और वहां पर एक कमरा में रेड करके होटल के संचालक से 7.77ग्राम चिट्टा तथा 47 हजार रूपये नगदी बरामद की है आरोपी पहले भी हेरोइन के मामलों में अंदर रह चुका है और भुंतर तथा कसोल् का जाना माना स्मगलर है। आरोपी ने यह हेरोइन किस से खरीद की और आगे किस किस को बेची जा रही थी इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत मे पेश करके आरोपी का रिमांड हासिल किया गया है। आरोपी की पहचान शिवा शर्मा पुत्र श्री संजय शर्मा निवासी भूंतर व संचालक होटल सन एंड बीम कसोल जिला कुल्लू उम्र 33 वर्ष के रूप में हुयी है।
2021-08-13