सुरभि न्यूज़ भरमौर। वन, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आयोजित ज़िला स्तरीय 75वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर आयोजित मार्च पास्ट में परेड कमांडर उप निरीक्षक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में हिमाचल पुलिस की महिला व पुरुष, होम गार्ड की महिला व पुरुष, एनसीसी, एनएसएस के बच्चों ने भाग लिया। वन मंत्री राकेष पठानिया ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शुभ अवसर पर हम उन सभी देशभक्तों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए कड़ा संघर्ष किया और क़ुर्बानियां दीं। हिमाचल के लोग स्वाधीनता आन्दोलन तथा उसके उपरान्त देश की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने में हमेशा आगे रहे हैं। आज़ादी के 75 वर्षों में भारत की पहचान अलग ताक़तवर राष्ट्र के रूप में बनी है और प्रदेश अभूतपूर्व विकास का साक्षी बना है। प्रदेश ने अस्तित्व में आने के बाद से बीते सात दशकों में अभूतपूर्व प्रगति की है। वर्तमान सरकार के इस कार्यकाल के दौरान जनवरी, 2018 से अब तक जिला चंबा में विभिन्न पौधारोपण योजनाओं पर लगभग 25 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की गई जबकि वन समृद्धि जन समृद्धि योजना के तहत वर्ष 2018 से अब तक ज़िला में 63.84 लाख की राशि खर्च की जा चुकी है। जारी वित्त वर्ष के दौरान विधानसभा क्षेत्रवार खेल मैदान बनाने के लिए प्रति मैदान 15 लाख रुपए की दर से 75 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में पात्र व्यक्तियों को 36, 968 निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। जिस पर सरकार द्वारा 14. 9 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है।साल 2020-21 के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 57.72 करोड़ की राशि खर्च कर, 40,254 पेंशन धारकों को लाभान्वित किया गया। वृद्धावस्था पेंशन में सर्वाधिक 13,620 व्यक्तियों को लाभ मिला, जिस पर 35. 48 करोड़ की राशि खर्च की गई। वन मंत्री ने बताया कि लगभग चार सालों की अवधि के दौरान चम्बा में नवीं तथा दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को 39,443 निःशुल्क किताबें वितरित की गईं। ज़िला में जनवरी, 2018 से लेकर अब तक 352 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य मुकम्मल किया जा चुका है। राकेष पठानिया ने इस अवसर पर बताया कि भरमौर क्षेत्र जल भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिये चेक डैम इत्यादि बनाने के 5 करोड़ रुपये की पहली क़िस्त जारी कर दी गयी है। बन्नी माता में वन विभागके विश्राम गृह, ढ़कोग से बन्नी माता सम्पर्क सड़क के सुधार और विस्तार के लिये 25 करोड़ जारी किए गये हैं। होली उतराला सड़क मार्ग के निर्माण के लिये 46.5 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं और सड़क के निर्माण से पर्यटन क्षेत्र की संभावनाएं विकसित होंगी। समारोह में इस अवसर पर अन्यों के अतिक्ति मुख्य सचेतक एवं विधायक भटियात बिक्रम जरयाल, विधायक भरमौर पांगी जिया लाल कपूर, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह, अध्यक्ष ज़िला परिषद् नीलम कुमारी, डीआईजी संतोष पटियाल, ज़िलाधीश डीसी राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार, एडीएम भरमौर संजय धीमान, एसडीएम मनीष सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
2021-08-15