सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू द्वारा आजादी की 75वें वर्ष का उत्सव आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 अगस्त, 2021 को वर्चुअल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें कवियों द्वारा जिला कुल्लू के स्वतन्त्रता सेनानियों तथा उनका देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदानों को कविता के माध्यम से याद किया । कार्यक्रम में सत्यपाल भटनागर ने ‘कुल्लू भूल नहीं सकता इन वीरों की कुर्बानी को’ डाॅ. सूरत ठाकुर ‘जान दीनी प्रताप सिंह देशे री तैंईयं’ मनीष सूद ने ‘जश्ने आजादी आओ मनाएं’ ओजस्विनी सचदेवा ने ‘आजादी की थी एक लड़ाई, जी जान से सबने बाजी लगाई’ भगवान प्रकाश ने ‘तुझे भारत मां को दिए गए वचन का पालन करना है’ फिरास्त खां ने ‘मेरे वतन हिन्दुस्तान जैसा कोई वतन प्यारा नहीं’ रेखा ठाकुर ने ‘भारत है वीरों की भूमि’ शगुन ने ‘अखण्डता में एकता भरा मेरा देश कहलाता है’ नम्रता ने ‘आज याद करें उस कुर्बानी को’ वैशाली विष्ट ने ‘ये भूमि है बलिदानों की मेहनतकश किसानों की’ विक्रांत गर्ग ने ‘वीर के लहू का कतरा जब जमीन पर पड़ा होगा’ अमरा देवी ने ‘फूल सा है ये मेरा वतन, क्यों न कर दूं मैं तन-मन-धन अर्पण’ इन्दू भारद्वाज ने ‘ध्वज ये तिरंगा विश्व विजयी हो, कीर्ति अबल हो कालजयी हो’ कुमुद कुल्लवी ने ‘आज आजादी का दिन हम बड़े हर्ष से मनाते हैं’ दोतराम पहाडि़या ने ‘हे वसुंधरे तुझे प्रणाम, सदा ध्याय हम तेरा नाम’ पे्रमला ठाकुर ने ‘1857 को प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम का बिगुल बज गया ’ कविता पाठ कर स्वतन्त्रता सेनानियों को याद किया ।
2021-08-16