पहली जनवरी, 2021 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके मतदाता सम्बंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ के पास दर्ज करवाएं अपने नाम  

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कुल्लू विकास शुक्ला ने आगामी लोक सभा उप चुनाव के मध्य नजर रखते हुए जन साधारण को सूचित किया है कि 23- कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में जिन योग्य मतदाताओं  के नाम अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं अथवा वे सभी व्यक्ति जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी, 2003 या इससे पूर्व है (जो 1 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों) वे सभी योग्य मतदाता किसी भी कार्य दिवस में अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेबल अधिकारी के कार्यालय में जाकर या आनलाईन नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (दअेच), एचटीटीपीः//सीइओहिमाचल.एनआईसी.इन ,  वोेटर पोर्टलएईसीआई.जीओवी.इन  या अपने एंड्राॅएड फोन में  वोटर हेल्पलाईन ऐप इंस्टाॅल कर अपना व अपने परिवार के सदस्यों के नामों के 23- कुल्लू विधान सभा के सम्बंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि भी उपरोक्त माध्यमों से कर सकते हैं। आगामी लोकसभा उप चुनाव, 2021 के दृष्टिगत मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटे हुए मतदाताओं के लिए यह सुअवसर है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इस अवसर का अवश्य लाभ उठाएं ताकि आगामी लोकसभा उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *