पीएनबी आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान द्वारा 10 दिवसीय पापड़, आचार, मसाला मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम पेच्छा में आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। पी0एन0बी0 आरसेटी संचालित ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान कल्लू द्वारा पापड, आचार,  मसाला पाउडर मेकिंग पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कुल्लू जिला के पेच्छा गांव में 4 से 13 अगस्त, 2021  तक आयोजित किया किया, जिसमें आस-पास के विभिन्न गांवों  की 20 से अधिक  महिलाओं  ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह जानकारी पीएनबी आरसेटी के कार्यक्रम समन्वयक लक्ष्मी ने देते हुए बताया कि आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नवयुवक और नवयुवतियों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाकर स्वाबलंबी बनाना है। इस प्रशिक्षण में वर्तमान समय में बाजार में प्रचलित विभिन्न तरह के आचार, पापड व मसाला पाउडर मंेकिग प्रबंधन से संबंधित गतिविधियों के बारे में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में पंजाब नैशनल बैंक अखाडा केे  बैंक प्रबन्धक प्रमोद कुमार  तथा असैसर मनोज कुमार और श्रीमति पुनम परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने  प्रतिभागियों कोे स्वयं सहायता समूह  बनाने के बारे में जानकारी दी और अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिलाओं को नारी सशक्तिकरण के द्धारा स्वरोजगार को अपनाकर अपनी आजिविका खुद कमाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने बताया कि मंडी से मनाली तक बहुत सारे होटल है और वहां पर आचार की बडी मात्रा में मांग रहती है चुंकि कुल्लू जिला में अधिकतर आचार दुसरे प्रदेशों से आता है इसलिए ऐसी स्थिति में कुल्लू जिला के युवाओं को  पापड, आचार, मसाला पाउडर उद्यम के माध्यम से स्वरोजगार को अपनाने का सुनहरा मौका है। कार्यक्रम में अपना उद्यम शुरू करने के लिए उपलब्धि, प्रेरणा, सही गतिविधि की पहचान, संचार कौशल,  बाजार सर्वेक्षण,  बाजार प्रबधंन, वितिय प्रबंधन और बिजनेस गेम के माध्यम से लाभ और हानि आदि के बारे में भी बताया गया। पी0एन0बी0 आरसेटी कार्यक्रम समन्वयक लक्ष्मी ने सभी मुख्य अतिथियों और प्रशिक्षुओं का कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *