सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी में स्थित हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शाखा बरोट द्वारा शुक्रवार के दिन घाटी की बरधान पंचायत के गाँव वोचिंग में वित्तीय एवं डिज़िटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शाखा बरोट के प्रबंधक पूर्णचौहान ने बताया कि इस साक्षरता शिविर में वोचिंग गाँव के लगभग पच्चास महिलाओं तथा पुरूषों ने भाग लिया। इस दौरान राज्य सहकारी बैंक शाखा द्वारा लोगों को बैंक तथा नावार्ड द्वारा ग्रामीणों व नागरिकों के हित में चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ताकि सभी लोग इसका भरपूर लाभ उठा सके। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, रूपए किसान कार्ड, फसलों की अदायगी, फसलों का बीमा तथा पेंशन स्कीम योजनाओं सहित मोबाइल बैंकिंग, वाहन ऋण, गृह ऋण, स्वयं सहायता समूह व किसान क्लब की विस्तार पूर्वक जानकारियाँ प्रदान करवाई गई। प्रबंधक पूर्ण चौहान द्वारा लोगों को वचत करने के लिए प्रेरित भी किया और नावार्ड बैंक द्वारा किसानो के लिए किर गए प्रयासों व नावार्ड की कार्यप्रणाली पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों को झूठी कॉल और उनसे बचने के उपाय भी बताए। इस दौरान बर्धान पंचायत के प्रधान अनिल कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
2021-08-21