सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मीडिया समन्वयक पुरूषोत्तम शर्मा ने कहा कि सरकार की विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने में मीडिया की अह्म भूमिका है। इसके अलावा, अनेक सामाजिक मुद्दों को उजागर करके मीडिया सरकार को एक प्रकार से फीडबैक देने का भी काम करता है। वह सोमवार को प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में मीडिया के साथ आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया समन्वयक बनाकर प्रदेश सरकार ने पूरे मीडिया को सम्मान प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि अच्छी पत्रकारिता वहीं है जो विवाद रहित हो, तथ्यों पर आधारित हो और दोनों पक्षों को एक साथ दर्शाती हो। मीडिया समन्वयक ने कहा कि प्रदेश सरकार चतुर्थ स्तम्भ का सम्मान करती है और कोशिश रहती है कि पत्रकारों को देय सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि हर साल एक करोड़ से अधिक की धनराशि प्रेस भवनों के निर्माण पर खर्च की जा रही है। कुल्लू जिला की यदि बात करें तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो वर्ष पहले दशहरा उत्सव के मौके पर 26 लाख की लागत से निर्मित जिला प्रेस क्लब भवन का कुल्लू में लोकार्पण किया। उद्टघाटन के अवसर पर उन्होंने 10 लाख रुपये की घोषणा प्रेस क्लब के लिए सुविधाओं का सृजन करने तथा अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए की और आज यह सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आनी प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की है। इसी प्रकार, भुंतर तथा बंजार प्रेस क्लब भवनों के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए राजस्व विभाग को आदेश दिए हैं। पुरूषोत्तम शर्मा ने इस अवसर पर मीडिया के सदस्यों से अनेक अन्य मुद्दों पर भी विस्तारपूर्वक बातचीत की। इससे पूर्व, मीडिया की ओर से ‘द ट्रिब्यून’ के संवाददाता अभिनव वशिष्ट ने स्वागत किया और मीडिया समन्वयक को सम्मानित किया। कुल्लू स्थित प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।
2021-08-23