सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी दी है कि डीएस ड्रिंक्स एण्ड बैवरेजिज प्राईवेट लिमिटेडमें इलेक्ट्रिशियन के दो तथा क्वालिटी कन्ट्रोल ट्रेनी के तीन पद भरे जाएंगे। इन पदोंके लिए कैम्पस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 28 अगस्त 2021 को प्रातः10.30 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहाकि इलेक्ट्रिशियन पदो के लिए इलेक्ट्रिशियन टेªड में आईटीआई जबकि क्वालिटीकन्ट्रोल ट्रेनी के पद के लिए माईक्रोबायोलॉजी अथवा रसायन विज्ञान मेंबीएसई/एमएसई अथवा फूड तकनीकी में बी-टैक योग्यता निश्चित की गई है। उम्मीदवार कीआयु 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये से 12हजार रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा तथा कार्यस्थल रायसन कुल्लू होगा।
2021-08-24