सुरभि न्यूज़ आनी। विकास खण्ड आनी के अंतर्गत कुंगश पंचायत के कुंगश में कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहौल स्पीति द्वारा 31 अगस्त क़ो राष्ट्रीय कृषि बाजार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विश्राम गृह कुंगश में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर करेंगे। इसके अतिरिक्त कृषि, बागवानी, पशु पालन विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा सरकार की विभिन्न स्कीमों तथा नवीनतम तकनीकों के बारे जानकारी दी जाएगी। सचिव कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहौल स्पीति सुशील गुलेरिया ने सभी किसानो, बागवानों से सुबह साढ़े दस बजे विश्राम गृह कुंगश में भाग लेने का जनता से आहवान किया है ।
2021-08-27