सुरभि न्यूज़ आनी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा तहसील कल्याण अधिकारी निरमण्ड के माध्यम से निरमण्ड खण्ड की दुर्गम ग्राम पंचायत सरघा मे ‘अनुसूचित जाति, जन जाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 व् अन्य विभागीय योजनाओं पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी निरमण्ड द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को अधिनियम की व अन्य कल्याणकारकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वर्ण जयंति आश्रय योजना, अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार, दिव्यांग विवाह अनुदान आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि विभाग दूरदराज़ के पात्र व्यक्तियों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
2021-08-27