सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सहायक अधिशासी अभियन्ता विद्युत उपमंडल भुन्तर संतोष कुमार शर्मा ने सूचित किया है कि 11 के. वी फीडर बजौरा के रक्षरक्षाव के कारण 31.8.2021 को सुरढ,परगांणू, भैंस नाला, खोखन, शिकारी, धारा बेहड, एयरपोर्ट गेट भुन्तर व आस पास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस असुविधा के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है।
2021-08-28