कुल्लू, 01 सितम्बर। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-1 कुल्लू ने सूचित किया है कि 11 के.वी. विद्युत लाईनों की आवश्यक मुरम्मत व रख-रखाव तथा अलोंग, बदाह पाहनाला सड़क हेतु इलैक्ट्रीकल स्ट्रक्चर शिफिटंग कार्य के चलते 11 के.वी. गांधीनगर फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र आनंद स्टील, अप्पर बदाह, कटयाली धार, ढमसेर तथा छारसू में आगामी 3 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
2021-09-01