सुरभिं न्यूज़ कुल्लू । उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिन व्यक्तियों को कोरोना की पहली डोज को 84 दिन पूरे हो गए हैंए वह तुरंत से अस्पताल जाकर दूसरी डोज लगवाएं। उन्होंने कहा यदि किसी व्यक्ति को उसके मोबाइल पर वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए मैसेज नहीं भी आ रहा हैए तो भी वह अस्पताल जाकर बिना किसी बुकिंग के कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकता है। उन्होंने कहा जिला में पहला टीका शत प्रतिशत आबादी को लग चुका है और इसके लिए डीसी ने जिला वासियों का आभार व्यक्त किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चंद्र ने कहा कि जिला के जिन अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जा रही है उनकी सूची हर रोज उपायुक्त के फेसबुक पेज तथा सोशल मीडिया पर जारी की जा रही है। उन्होंने कहा पहली ड़ोज और दूसरी के बीच 84 दिन का अंतराल होना चाहिए। यदि यह समय अवधि पूरी हो चुकी है तो किसी भी अस्पताल में वैक्सीन लगवा सकते हैं।
2021-09-01