कब्बडी में आनी के अंदरेज ठाकुर, डालम चन्द व रामपुर के राजेश भण्डारी द्वितीय नेशनल गेम्स के लिए चयनित
गोआ में आयोजित होने वाली द्बितीय नेशनल आल गेम्स चैंपिनयनशिप में हिमाचल से भाग लेंगे 23 प्रतिभागी
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा)आनी। यूथ गेम्स ऑफ इंडिया द्वारा हॉल ही में नई दिल्ली के राजकीय जमा दो स्कूल मदर खजानी में आयोजित नेशनल ऑल गेम्स चैंपिनयनशिप में हिमाचल टीम की ओर से 324 युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें जिला कुल्लू के आनी से 3 लड़कियों व 9 लडकों समेत कुल 12 खिलाडियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का खूब लोहा मनवाया। यूथ गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल के सचिव एवं खेल कोच प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस नेशनल चैंपिनयनशिप में हिमाचल की टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन कर हिमाचल के लिए कुल 30 गोल्ड मेडल और 25 सिल्वर मैडल हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि 13 गोल्ड मैडल हिमाचल की क्रिकेट टीम ने झटके हैं जबकि कबड्डी में हिमाचल की टीम द्बितीय स्थान पर रही है और इस प्रतियोगिता में आनी के होनहार खिलाड़ी अंदरेज ठाकुर, डालम चन्द शर्मा व रामपुर के रविन्द्र भण्डारी ऑल राऊंड बेस्ट खिलाड़ी चयनित हुए हैं जिनका चयन गोआ में सितंबर माह के अंत में आयोजित होने बाली द्वितीय नेशनल गेम्स के लिए हुआ है। प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल से कुल 23 प्रतिभागी भाग लेंगे जिनमें 11 लड़कियां व 12 लड़के शामिल है।