सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल घाटी में वैसे तो भादों माह को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए अशुभ माना जाता है मगर घाटी वासियों द्वारा विभिन्न प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम करने के लिए भादों माह की एक मात्र बीस प्रविष्टे के दिन को सदियों से ही शुभ माना जा रहा है।
भादों माह की बीस प्रविष्टे को शुभ मानते हुए जहां लोगों ने तीर्थ स्थलों में पवित्र स्नान किया वहीँ इसी दिन देर शाम को छोटाभंगाल घाटी के गाँव दयोट के भगवान तथा देवी-देवताओं के भक्त शिवराम ने गाँव के अन्य लोगों की उपस्थिति में पूरे विधि विधान से अपने गाँव दयोट में बाबा की मूर्ति को स्थापित किया।
शिवराम ने बताया कि इस मूर्ति को बीस भादों को शुभ दिन में ही घाटी से लगभग 80 किलोमीटर दूर पालमपुर से मुल्थान तक बस के माध्यम से लाया गया फिर पालकी के अंदर साफ–सुथरे कपड़े के ऊपर बैठाकर स्थानीय लोगों की मदद से ढोल नगाड़े व अन्य वाध्य यंत्रों के साथ अपने गाँव तक ले जाकर सुरक्षित स्थान में स्थापित किया गया।