सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता पखवाड़ा केम्पेन का हिस्सा बनते हुए राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर सहित सभी शिक्षक गैर शिक्षक वर्ग ने स्कूल केम्पस की सफाई करने के लिए कई गतिविधियां की। प्रधानाचार्य कल्याण ठाकुर ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ उनके द्वारा स्वच्छता पखवाड़े पर शपथ लेने और पाठशाला के अन्य शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग को प्रधानाचार्य द्वारा शपथ दिलवाने के साथ किया गया। प्रधाना चार्य व सभी शिक्षकों ने स्कूल परिसर की झाड़ियों को काटकर स्कूल परिसर को साफ किया व अध्यापकों ने पाठशाला प्रांगण की क्यारियों की भी सफाई भी की। उन्होंने कहा कि एनएसएस प्रभारी नवल किशोर व मीनाक्षी जसवाल ने सफाई अभियान में पूर्ण सहयोग दिया।
2021-09-09